एक से अधिक गाड़ी की खरीद पर अब देना होगा ज्यादा टैक्स-मुख्यमंत्री

919
0
SHARE

big_411229_1460202690

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एक से ज्यादा कार रखनेवाले लोगों को अब अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। दूसरी कार व इसके बाद की कार खरीदने पर कार मालिक से रजिस्ट्रेशन के दौरान ज्यादा शुल्क लिया जायेगा। लक्जरी कार पर रजिस्ट्रेशन शुक्ल ज्यादा लगेगा। वहीं घरेलू कामगारों के कल्याण के लिए और उन्हें शोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार कानून बनायेगी। उनके कल्याण के लिए अलग से फंड बनाया जायेगा, जिसका उपयोग घरेलू कामगारों के जीवनस्तर में सुधार के लिए किया जायेगा।

राज्य सरकार ने छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए एसेसमेंट से छूट प्रदान की है। दो करोड़ रुपये तक के व्यापारियों को सेल्फ एसेसमेंट की छूट रहेगी। अभी तीन प्रतिशत व्यापारियों का रेंडम चयन कर उनका एसेसमेंट किया जाता है। लेकिन इसका ज्यादा लाभ विभाग को नहीं होता है। इसे देखते हुए अब इस पर रोक लगाने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इससे विभाग के राजस्व में वृद्धि नहीं होती है, लेकिन व्यापारी परेशान जरूर होते है। ऐसे में उन्हें सेल्फ एसेसमेंट की छूट रहेगी। बैठक में जीएसटी के प्रचार प्रसार पर विशेष चर्चा हुई। व्यापारियों को प्रशिक्षित करने के लिए सरकार मुहिम चलायेगी। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, प्रधान सचिव वाणिज्यकर केके खण्डेलवाल समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY