महिला कमांडो की शक्ति टीम यात्रियों की सुविधाओं का रखेगी ख्याल-मिश्र

1349
0
SHARE

dsc02003

सुधीर मधुकर.पटना. दानापुर रेल मंडल में खासकर महिलाओं,बच्चों और उम्रदराज बूढ़े रेलयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ख्याल नव गठित शक्ति टीम करेगी | इस के लिए टीम में खास कर प्रशिक्षित महिला कमांडो को ही लगाया गया है | इसका नेतृत्व भी महिला अधिकारी ही करेगी |

इस की जानकारी मंडल के नए वरीय सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र ने देते हुए बताया है कि इस टीम को फ़िलहाल पटना के आसपास वाले स्टेशनों पटना, राजेन्द्रनगर,दानापुर,पाटलिपुत्र,पटनासिटी आदि में लगाया गया है | जो खास कर महिला यात्रियों के साथ होने वाले अपराध को नियंत्रित करने में सहयोग करेगी | साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों और महिला कोच में सफ़र करने वाले पुरुष यात्रियों से निपटेगी | महिलाओं के साथ-साथ बच्चों और उम्रदराज बूढ़े रेलयात्रियों के सुविधाओं का भी ख़याल चलती गाडियों और स्टेशन पर रखेगी | सुरक्षा आयुक्त श्री मिश्र ने खास कर महिला यात्रियों से अपील भी की है कि,यात्रा के दौरान अगर आप को किसी तरह की परेशानी हों तो शीघ्र हेल्प लाईन नम्बर 182 पर कॉल करें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी | श्री मिश्र ने कहा कि रेलयात्रियों और रेल सम्पतियों की सुरक्षा करना मेरी पहली प्राथमिकता है | इस के लिए आरपीएफ सुरक्षा कृत संकल्प भी है | इस समय नक्शलवाद और आतंकवाद भी हमारी समस्या है | इस से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ एक ठोस योजना बना कर इस से पूरी तरह से निपटने में हम सक्षम होंगे | इस पर नजर रखने लिए स्टेशनों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी लगाया जायेगा | जगह जगह सादे ड्रेस में भी हमारे जवान ऐसे तत्वों पर नजर रखेंगे | रेलवे ट्रेक की भी निगरानी ट्रैक मैन द्वारा की जाती है | उन्होंने कहा कि ट्रेन में जो भी अवैध कार्य करते कोच अटेंडेंट,टीटीई,पेंट्रीकार के कर्मचारी या फिर आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवान ही क्यों ने हो पकड़े जाने पर बख्से नहीं जायेंगे | ट्रेन में खास कर इस समय शराब पीने वालों और ढ़ोने वालों को लेकर पूरे चौकसी रखी जा रही है | स्टेशन और गाड़ियों में होने वाले अपराध में लिप्त बच्चों की शिक्षा और पुनर्वास के लिए एनजीओ से सहयोग ली जायेगी | स्टेशनों और रेलवे कोलोनियों के आसपास अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानों,टेम्पो स्टेंड,अवैध पार्किंग आदि पर कार्रवाई की जाएगी |

 

 

 

LEAVE A REPLY