शराब कारोबारी का दु:साहस,कहीं ब्रांडेड तो कहीं देशी शराब बरामद

1237
0
SHARE

phulwari sharif ke karodi chak se 46 botal sahrab baramad (1)

सुधीर मधुकर.पटना.शराब बन्दी के बाद भी दुःसाहस का परिचय देते हुए बीयर बार चलाने वाले शराब माफिया संजय राय ने अपने बंद हो चुके बार के पीछे तेजप्रताप नगर स्थित एक मकान में सैंकड़ों कार्टून बीयर छिपाये रखा। शनिवार को गुप्त सूचना मिलते ही बेउर थानेदार राकेश यादव ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर मकान के एक कमरे से करीब 600 से ज्यादा कार्टून बीयर बरामद करने में सफ़लता प्राप्त की।

बिहार निर्मित टयूबर्ग और किंगफिशर ब्रांडेड बीयर के कार्टून से पूरा कमरा भरा देख पुलिस टीम भी चौंक गयी। कमरे में जमीन से लेकर छत की सीलिंग तक बीयर के कार्टून ठूंस ठूंसकर रखा गया था। सैंकडो कार्टून बीयर बरामद होने की खबर से वहां लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। इस दौरान मकान मालिक राघोपुर दियर निवासी विजय राय के बेटे पप्पू यादव को मकान से गिरफ्तार कर लिया। पप्पु यादव ने बताया कि सारा माल संजय राय का है। भिखाचक निवासी संजय राय का शराब बंदी से पहले बीयर बार नाईट हंटर चलाता था।  संजय राय नगर निगम के वार्ड नम्बर 13 से पार्षद का चुनाव भी लड़ रहा है। पप्पू ने बताया कि 5 महीना पहले संजय राय ने उसके मकान के कमरे को किराए पर लिया था।

पुलिस को पप्पू के बयान पर यक़ीन नही हो रहा है क्योंकि बरामद बीयर कार्टून जिस हालत में थे उसे देख लगता है कि शराब बंदी के बाद संजय राय ने माल को छिपाने के लिए इस मकान का इस्तेमाल किया। कई कार्टून इस कदर सड़ा और फटा हुआ था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह माल शराब बंदी के बाद से ही यहाँ छिपा दिया गया हो | शराबबंदी के लाख कड़े कानून को धता बताते हुए शराब तस्करों का धंधा बदस्तूर जारी है |  राजधानी में रोज शराब की छोटी-बड़ी खेप बरामद की जा रही है.निगम चुनाव लड़ रहे बीयर बार कारोबारी संजय राय की मुश्किलें अब इस बरामदगी के बाद काफी बढ़ सकती है |

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विजय राय के जिस मकान से बीयर के कार्टून बरामद किया गया है उसे सील किया जाएगा। पुलिस गिरफ्तार पप्पू यादव से पूछताछ कर रही है। उसके बयान के आधार पर संजय राय के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीँ बेउर थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर विजय राय के मकान में छापेमारी किया गया | यहाँ से 600 कार्टून बीयर के कार्टून बरामद किये गये हैं | मकान मालिक के बेटे पप्पू यादव को अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है |

46 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

फुलवारी वहीं दूसरी ओर फुलवारी शरीफ स्थित करोड़ीचक गाँव से एक कारोबारी गणेश को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ पुलिस ने पकड़ा है| पुलिस को यह सफलता कारोबारी गणेश की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर मिली है | इसकी गिरफ्तार पूर्व में करोड़ीचक से एक टाटा सूमो पर भारी मात्रा में शराब बरामदगी काण्ड में हुई है | पूछताछ में पुलिस के सामने गणेश ने अपने दो साथियो के नाम का खुलासा किया है | पुलिस उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है | ट्रेनी आईपीएस सह थानेदार योगेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कारोबारी को दबोचने में पुलिस इन्स्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार एसआई शशि भूषण समेत अन्य पुलिसकर्मीयों की भागीदारी रही | उन्होंने बताया की पूर्व में करोड़ीचक गाँव के पास से एक टाटा सूमो को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था जिसमे 37 बोतल झारखंड निर्मित रॉयल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था | उस वक्त सुमो का चालक फरार होने में सफल हो गया था | पुलिस को अनुसन्धान में पता चला कि करोड़ीचक का गणेश साव शराब लोडेड सूमो को भाड़े पर लिया था | पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ किया तो उसने इस कारोबार में अपने दो साथियों राकेश और मुकेश की संलिप्तता जाहिर किया है | पुलिस उन दोनों की गिरफ्तारी कर पुरे रैकेट का पर्दाफाश करेगी |

ऑटो पर दारु ले जा रहे दो गिरफ्तार

उधर, फुलवारी शरीफ थाने के शहीद भगत सिंह चौक के पास वाहन जाँच कर रहे  ट्रैफिक प्रभारी हसन इमाम खान ने एक ऑटो पर शराब ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है| थानेदार सह प्रशिक्षु आईपीएस योगेन्द्र कुमार ने बताया की पुलिस ने चितकोहरा निवासी चालक राजेश प्रसाद और शशि गुप्ता को पकड़ा है | पुलिस को उनके पास से दो लिटर महुआ शराब भी बरामद हुआ है |

 

LEAVE A REPLY