विधान-मंडल का सत्र शुरू,स्पीकर ने पक्ष-विपक्ष से मांगा रचनात्मक सहयोग

998
0
SHARE

download-2

विशेष संवाददाता.पटना.बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज शुरू हुआ.पहले दिन विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपने प्रारंभिक संबोधन में पक्ष-विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील की.दिवंगत सदस्यों और रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ बैठक स्थगित कर दी गई.

इससे पूर्व स्पीकर ने अध्यासी सदस्यों एवं कार्यमंत्रणा समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की.नरेन्द्र नारायण यादव,इलियास हुसैन,राम नारायण मंडल,अशोक कुमार व लेसी सिंह को अध्यासी सदस्य तथा कार्यमंत्रणा समिति में विधान सभा अध्यक्ष-सभापति,मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव,श्रवण कुमार,अब्दुलबारी सिद्दिकी,विजेन्द्र यादव,प्रेम कुमार,सदानंद सिंह सदस्य बनाए गए वहीं अरूण कुमार सिंहा,महमूद आलम.ललन पासवान को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया.

 

LEAVE A REPLY