मुख्यमंत्री पद को लेकर महागठबंधन में टकराव- डा. प्रेम कुमार

786
0
SHARE

download-1

संवाददाता.पटना.प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पद पर उनके सबसे बड़े सहयोगी दल राजद की नजर पड़ गई है। इसलिए राजद के विधायकों व नेताओं ने अभी से मांग शुरू कर दी है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे। मुख्यमंत्री पद को लेकर महागठबंधन में अभी से टकराव शुरू हो गया है।

डा.कुमार ने कहा कि राजद के इस मांग का विरोध जदयू में शुरू हो गया है।ऐसे में महागठबंधन के जदयू व राजद के बीच टकराव से आपस में मतभेद बढ़ गया है। महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राजद के सहयोग से नीतीश कुमार की सरकार चल रहीं है। राजद का नाराज होना नीतीश कुमार की सरकार के लिए संकट बन सकता है।

डा. कुमार ने कहा कि महागठबंधन के दल राजद,जदयू व कांग्रेस के अंदर लंबे समय से आपसी टकराव चल रहें हैं। सबसे ज्यादा टकराव राजद व जदयू के बीच चल रहा है। राजद व जदयू के बीच तो कई बार तनातनी हुई, राजद के कभी शाहबुद्दीन के बयान पर तो कभी डा. रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर आए दिन टकराव होते रहते हैं। अब तो राजद के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री तेंजस्वी यादव को अगला सीएम बनाने की मांग कर डाली है, ऐसे में महागठबंधन कितने दिनों तक चलती है।डा. कुमार ने कहा कि यूपी चुनाव में महागठबंधन के दल अलग-अलग राह पर हैं।

 

LEAVE A REPLY