सड़क छाप मजनुओं को छात्राओं ने की धुनाई

993
0
SHARE

kat4_1475587398

संवाददाता.कटिहार.कटिहार के शफीगंज मुहल्ले के मनचलों से परेशान लड़कियों ने सड़क छाप मजनुओं की जमकर धुलाई की.प्रतिदिन स्कूल जाते समय ये मनचलें छत्राओं को छेड़ता था. पिटाई के बाद लड़कियों ने उन मनचलों को स्थानीय मुखिया के हवाले कर दिया.

मुखिया ने मनसाही थाना को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. छात्राओं ने बताया कि रोज ये लोग छेड़खानी करते और भाग जाते थे.लेकिन आज जैसे ही युवकों ने छेड़खानी करना शुरू किया तभी लड़कियों ने युवक को पकड़ लिया और उसके बाद पिटाई शुरू कर दी.

LEAVE A REPLY