इंटरनेशनल ब्राइडल शो का पहला ऑडिशन संपन्न

764
0
SHARE
International Bridal Show

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना.फैशन इवेंट्स कम्पनी के सौजन्य से बिहार की राजधानी पटना में रनवे शो इंटरनेशनल ब्राइडल शो का पहला ऑडिशन राजधानी पटना के अमित होटल में संपन्न हो गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर सीता साहू थी, जजमेंट पैनल में इतरा राजपूत, सिद्धार्थ सिंह, जिया खान, शिवराम पाठक शामिल थे। स्पेशल गेस्ट के रूप में प्रिया सिन्हा, आरती अल्मोला, सलोनी राज, रितिका सोनी, राहुल सिंह, नेशनल यूथ अवार्डी डा. नम्रता आनंद, जीकेसी मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, विभा श्रीवास्तव, केंद्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार राज्य सचिव रिपुराज एवं मेकर्स फर्नीचर के संजय सिंह, सिंगर आनंद राजा समेत कई अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित थे।
शो के व्यवस्थापक और निदेशक शिवराम पाठक, दीपक कुमार ने बताया कि ऑडिशन में प्रतिभागियों को (प्रोफेशनल मेकअप, प्रोफेशनल फोटोशूट और एड शूट) का काम बताया जा रहा है, जो आज तक किसी भी ऑडिशन में देखने को नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि इस शो के माध्यम से भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को खास करके बढ़ावा दिया जाएगा, इसीलिए उन्होंने शो को मुख्यत: ब्राइडल का नाम दिया है। इसके अंतर्गत शो में बहुत सारे कार्यक्रम भी होंगें।

 

 

LEAVE A REPLY