डॉक्टर की पत्नी ने पत्रकारों पर दर्ज कराया मुकदमा,पत्रकार संगठनों ने किया विरोध

1248
0
SHARE

6agukhagaul-1-mandal-rail-hospital

संवाददाता.पटना. दानापुर रेल मंडल अस्पताल के डा. प्रभाष रंजन के इस्तीफे के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन का समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के खिलाफ सीबीआई के हाथों रंगेहाथ घुस लेते पकड़े गए दानापुर रेलवे अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी और सर्जन डा.उमेश कुमार की पत्नी ने मामला दर्ज कराया है| इस को लेकर बिभिन्न पत्रकार संगठनों के आये दिनों पत्रकारों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किये जाने की घटना को लेकर घोर निंदा की है तथा प्रशासन और सरकार को सावधान किया है कि अगर झूठा मुकदमा तुरंत वापस नहीं लिया गया तो, इस के विरोध में राज्य भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी |

थाना में डॉ. उमेश की पत्नी नीलम प्रसाद ने बताया है कि अज्ञात पत्रकारों ने भी आन्दोलनकारियों के साथ अस्पताल में घुस हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे और मेरे बेटे कौस्तुभ कश्यप के साथ गालीगलौज और धक्का मुक्की की | परन्तु अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के भीतर किसी तरह का हंगामा किये जाने से इंकार किया है | अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कुछ लोग अस्पताल के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे | मरीजों या अस्पताल के कर्मियों के साथ किसी तरह की कोई घटना नहीं हुयी | वहीं दूसरी ओर स्थानीय पत्रकारों तथा जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ बिहार के संगठन सचिव मोहन कुमार ने भी खगौल थाने में आरोपी डा के बेटे कौस्तुभ कश्यप के खिलाफ लिखित शिकायत की है | जिसमें बताया है पत्रकारों पर लगाये आरोप झूठे हैं | पत्रकार प्रदर्शन की सूचना मिलने पर खबर को कवर करने गए थे | उल्टा डा उमेश के बेटे  ने खुद को आईपीएस होने का धौंस देते हुए अपने पिता के खिलाफ खबर लिखे जाने को लेकर धमकी दी है और झूठे मामले में फंस अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए अभद्र व्यवहार किया | डॉ.उमेश कुमार और इनकी पत्नी का कार्य और व्यवहार पहले से जग जाहिर है | इसको लेकर थाना में लोगों को परेशान करने,डराने,धमकाने और झूठा मुकदमा कर फंसाने का मामला दर्ज है | इनका जगह-जगह हुआ स्थांतरण और जेल जाने के कारणों की भी छानबीन की जा सकती है | पत्रकारों ने वरीय पुलिस अधिकारियो से भी इस संबंध में शिकायत दी है | प्रभारी थानाध्यक्ष रमण प्रकाश वशिष्ठ  ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है | दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ,रेलकर्मियों और उस के परिजनों ने भी सोमवार को एक ज्ञापन देते हुए डीआरएम से आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई और डा रंजन का इस्तीफा नामंजूर करने की मांग की है |  फिलहाल डॉ.उमेश कुमार का ईलाज अपने ही दानापुर रेल मंडल अस्पताल में हो रहा है | जहाँ फ़िलहाल इनकी हालत ठीक बतयी जा रही है |

 

LEAVE A REPLY