जिलाधिकारी ने किया क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण

924
0
SHARE

संवाददाता.मुंगेर.जिलाधिकारी मुंगेर राजेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को प्रखंड के लोकप्रिय अभिनेता राजन कुमार मार्ग पर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माध्यमिक टेटिया बंबर क्वांराटाइन कैंप का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने  कैंप में रह रहे प्रवासी की पूछताछ की और उन्होंने खाने-पीने और रहने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली ।

सभी प्रवासियों ने जिलाधिकारी मुंगेर को बताया कि कैंप में सभी सुविधा दिया जा रहा है । उन्होंने  रसोईघर का भी निरीक्षण किया ।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक से बाहर से आ रहे प्रवासियों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा ।  उन्होंने  सभी कैंप को सेंटाईज  करते रहने को कहा ।

उन्होंने एंटी ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन को भी एक टीम  कर बनाकर लोगों में करोना  वायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा।इस अवसर पर डीडीसी मुंगेर संजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी खरगपुर संजीव कुमार डीएसपी  पोलसत कुमार बीडीओ दृष्टि पाठक सीओ   राजेश रंजन सिंह जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अविनाश कुमार सीडीपीओ कुकू कुमारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY