बक्सर में जो विकास 6 साल में हुआ उतना 70 साल में नहीं- अश्विनी चौबे

886
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में देर रात बक्सर भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई  जिसमें जिले के सभी विधानसभा सीटों पर जीत के रणनीति और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।  श्री चौबे ने बैठक में सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया कि चुनाव  होने तक सभी लोग इसमें जी जान से लग कर विजय को सुनिश्चित करेंगे।

अपने संबोधन में श्री चौबे ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मतलब शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे जन आरोग्य, महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत बिहार को 30 लाख करोड़ का पैकेज,आयुष्मान भारत, जनधन, गोकुल ग्राम सहित सभी योजनाओं से बक्सर के विकास को एक नई दिशा मिली है। इसके साथ ही रामायण सर्किट में बक्सर के शामिल किए जाने, बक्सर व आसपास के स्टेशनों के विकास, नए ट्रेनों का परिचालन,इस रूट से चलने वाली ट्रेनों का रुकाव, स्वास्थ्य सेवाओं में विकास, नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्वीकृति, अनेक राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग के विकास आदि योजनाओं के कार्यान्वयन से बक्सर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। विगत 6 वर्षों में ऐसा विकास हुआ जैसा पिछले 50 वर्षो में नहीं हुआ। आम मतदाता इस बात को समझ रहे  है। इसलिए इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना चुकी है। विरोधी पार्टियों के नकारात्मक राजनीति से जनता तंग आ चुकी है इसलिए इस चुनाव में विरोधी पार्टियों की ऐसी पराजय होगी जैसा पहले कभी नहीं हुआ था।

श्री चौबे ने कांग्रेस और राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा ही विकास के विरोधी इन दोनों पार्टियों ने अब पूरे शाहाबाद क्षेत्र को उग्रवादियों का घर बनाने का प्रयास कर रही है उग्रवादियों के प्रति नरम रवैया रखने वाली कांग्रेस और राजद कि इस नकारात्मक राजनीति से जनता को आम जनता को फिर से 90 के दशक के जंगलराज की याद आने लगी है। जनता  एनडीए के उम्मीदवारों को जीता कर इनके मंसूबे को अवश्य ध्वस्त करेगी। इस बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष माधुरी कुंवर, बक्सर से भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, रामकुमार सिंह, मदन दुबे, प्रदीप दुबे सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।

इसके पूर्व सासाराम में आयोजित एन डी ए के चुनावी कार्यक्रम में भी श्री चौबे सम्मिलित हुए जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बक्सर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले अनेक विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी सभाओं और जनसंपर्क अभियान में भी श्री चौबे शामिल हुए। इन सभाओं में भोजपुरी में बोलते हुए श्री चौबे ने कहा कि बिहार में विकास बा, खुशहाली बा,अमन शांति बा। जनता के और का चाहीन? विकास खातिर केंद्र और बिहार के सरकार पुरे तरीके से तत्पर होकर काम कर ता। जनता सारी बात के समझ ता।

 

 

LEAVE A REPLY