सत्रह साल बाद आया सेनारी कांड का फैसला

1367
0
SHARE

jahanabad_court_147754980

संवाददाता.जहानाबाद.सत्रह साल बाद सेनारी नरसंहार का फैसला जहानाबाद सिविल कोर्ट ने सुनाया जिसमें पंद्रह लोगों को दोषी ठहराया गया. इस कांड के 23 आरोपियों को बाइज्जत रिहा कर दिया गया.15नवंबर को इस मामले पर सुनवाई होगी और उसी दिन कोर्ट सजा तय करेगी.

फेसले के बाद प्रशासन ने बंसी और सेनारी में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. 18 मांर्च 1999 की  रात को प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी के हथियारबंद उग्रवादियों ने पूरे गांव को घेर कर एक जगह पर लाकर उन्हें लाईन में खड़ा कर बारी-बारी से गला रेतकर हत्या कर दी थी.

इस मामले में एकमात्र गवाह चिंता देवी के गवाही पर कुल 14 लोगों सहित 70 लोग नामजद लोगों को अभियुक्त बनया गया था. चिंता देवी के बेटे मधुकर व पति अवध किशोर शर्मा को भी हथियारबंद उग्रवादियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी.

LEAVE A REPLY