“भारत बन्द” को सफल बनाने के लिए धन्यवाद-तेजस्वी

807
0
SHARE
Bharat Bandh

संवाददाता.पटना.कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित भारत बंद को सफल बताते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस सरकार को अन्नदाताओँ का दुःख दर्द और तकलीफ़ महसूस नहीं होती उस सरकार का दिल दिमाग और आत्मा बंजर है।
उन्होंने कहा कि किसान जो देश की रीढ़ हैं उन्हें गरीब रखकर क्या देश कभी समृद्ध, सक्षम, सबल बन पाएगा? जिस मुँह से अन्नदाताओं का उगाया अन्न खाते हैं उसी मुँह से फंडदाताओं के फ़ायदे के लिए देश के किसानों के विरुद्ध दुष्प्रचार करते, अपशब्द कहते लज्जा नहीं आती?
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भारत कृषकों के परिश्रम से ताकत पाकर बढ़ने वाला कृषि प्रधान देश है। यह मुट्ठीभर पूंजीपतियों का क्रोनी कैपिटलिज्म प्रधान देश नहीं। घोर पूंजीवाद समस्त धन को मुट्ठीभर लोगों की झोली में डालता है जबकि किसान सबके लिए अन्न पैदा करता है।

 

LEAVE A REPLY