एनडीए की आंधी में उखड़ जाएगा महागठबंधन का तंबू-अश्विनी चौबे

881
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्रों में तीन दिवसीय चुनावी दौरे के बाद आज कहा कि “पूरे क्षेत्र में एनडीए की आंधी चल रही है जिसमें महागठबंधन का तंबू उखड़ जाएगा। चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन में शामिल दलों में कोई बंगाल की खाड़ी, कोई हिंद महासागर और कोई अरब सागर में नजर आएगा। महागठबंधन के जो बकैट नेता बड़ी बड़ी बात कर रहे हैं चुनाव के बाद मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे बक्सर, सासाराम, रोहतास, कैमूर जिले के विभिन्न जगहों पर हुए चुनावी कार्यक्रम के जनता का उत्साह देखने लायक था। लोगों ने एनडीए के विकास के कार्यों पर मोहर लगाकर इसके प्रत्याशियों को जिताने का निर्णय लिया है। चुनाव के उपरांत नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और विकास कार्यों को पहले की भांति और तेजी से बढ़ाया जाएगा।

श्री चौबे ने कहा कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो योगदान दिया है उसे कभी नहीं भुला जा सकता है। श्री मोदी यह योगदान आगे भी देते रहेंगे। अटल जी के बाद मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो अपने कर्म से बिहारी हैं। ये बिहार के लिए यह नरेंद्र मोदी नहीं नरेंद्र बिहारी हैं। आज बिहार में जो जो  राजमार्गों का जाल व सुधरती स्थिति है, किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प है, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था है, बिजली की व्यवस्था है, बड़े-बड़े पुलों का निर्माण हो रहा है, इन सब के पीछे कहीं न कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है, बिहार के विकास के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का खजाना  खोल दिया है।  जन आरोग्य, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का 5 लाख तक का इलाज मुक्त हो रहा है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के माध्यम से दवाइयां सिर्फ 10 से 20 प्रतिशत मूल्य पर मिल रहा है। गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मुफ्त मिल रहा है जिससे उनको ना सिर्फ आर्थिक मदद मिल रही है बल्कि उनके स्वास्थ्य की भी रक्षा हो रही है।

इन बातों को इन चीजों को जनता देख और समझ रही है केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की बिहार सरकार भी पूरे मनोयोग से जनता की सेवा में लगी हुई है चुनावी सभाओं  और जनसंपर्क अभियान में एनडीए प्रत्याशियों के प्रति जनता का रुझान और उत्साह बता रहा है कि लोगों ने एनडीए को जिताने का संकल्प ले लिया है”।

 

LEAVE A REPLY