शराबबंदी में विफलता छिपाने के लिए नीतीश ले रहे हैं गुजरात का नाम-डॉ प्रेम कुमार

905
0
SHARE

download-1

संवाददाता.पटना.नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी करवाने में पूरी तरह विफल होने के बाद नीतीश कुमार गुजरात में पूर्ण शराबबंदी की बात कर रहे हैं. शराबबंदी मामले में विपक्ष शुरू से राज्य सरकार के साथ है. फिर भी नीतीश कुमार शराब को बंद कराने में विफल हो चुके हैं. बिहार में लगातार शराब आ रही है. लोग शराब बनाते,पीते और लाते पकडे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की बात न तो बिहार की जनता मान रही है और न ही प्रशासन.

डॉ कुमार ने कहा कि अपनी विफलता को छुपाने के लिए नीतीश कुमार गुजरात का नाम ले रहे हैं. जो बिहार में पूर्ण शराबबंदी नहीं लागू कर सकें वो दूसरे राज्य को नसीहत देना बंद करेंl पहले बिहार में गैरकानूनी तरह से बन रहे शराब और बाहर से लायें जा रहे शराब को रोकें. उसके बाद बिहार में चल रहे 16 फैक्ट्रियों को कब बंद कर रहें हैं बताये.

डॉ कुमार ने याद दिलाया कि नीतीश कुमार लोक संवाद और सर्वदलीय बैठक बुलाकर शराबबंदी कानून पर सुझाव माँगे थे.लेकिन अभी तक कोई संसोधन नहीं हुआ हैं. सरकार तालिबानी कानून को जल्द बदले नहीं तो भाजपा विरोध करती रहेगी.

LEAVE A REPLY