तेजस्वी ने जारी किया भाजपा नेताओं के साथ पत्रकार-पुत्र हत्या के आरोपी का फोटो

1007
0
SHARE

f3b9f3a3-3074-4953-a9b5-a202b11a2630-2

संवाददाता.पटना.सितंबर को दिनदहाड़े प्रेस छायाकार के पुत्र आकाश डे की सनसनीखेज तरीके से कुख्यात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में फरार अभियुक्त इक़बाल शेख़ को वरिष्ठ भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का संरक्षण प्राप्त है. फरार अपराधी बिहार के पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव व सुशील कुमार मोदी का बेहद करीबी है. फरार शूटर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नेता है.

इस आशय की सनसनीखेज सूचना के साथ सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज अपने ट्वीटर पर फोटो डाला है. शेख अब्दुल्ला को अपराधी की संज्ञा दी गई. फोटो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बंगले की है. जिनके बगल में इकबाल खड़ा है. जिसे कहा गया है कि वह पत्रकार के बेटे की हत्या में शामिल था.

वहीं दूसरे फोटो में तेजस्वी यादव ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के साथ खड़ा है. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि पत्रकार पुत्र को गोलियों से छलनी करने वाला फरार आरोपी कानून मंत्री रविशंकर व नंदकिशोर यादव के करीबी है. तीसरा फोटो में सुशील मोदी के साथ दिखाया गया है

LEAVE A REPLY