पटेल जयंती समारोह में आईआईटी,जेईई,क्लेट,मेडिकल के प्रतिभावान सम्मानित

733
0
SHARE
Patel Jayanti celebrations

संवाददाता. दानापुर. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का भव्य आयोजन,न्यू ग्रीन हैरिटेज हॉल, रूपसपुर बेली रोड, पटना में ‘कुर्मी फाउंडेशन,बिहार की ओर से किया गया | इस मौके पर वर्ष’ 2021में 10वीं और 12वीं के अलावा एवम आईआईटी,मेडिकल,क्लैट, आईआईएम, आईआईएससी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में सब से सफल 50 से अधिक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान-पत्र,स्मृति-चिन्ह और पौधा दे कर सम्मानित किया गया |
कुर्मी समाज के प्रतिष्ठित विधायक अमनौर कृष्ण कुमार उर्फ़ मंटू पटेल, डॉ. बसंत कुमार सिन्हा,डॉ. अखिलेश कुमार , एडीजीपी बिहार पारस नाथ , डॉ. राजेश कटियार , बिल्डर नमनिल कुमार ,मुकेश कुमार,सुधीर मधुकर,रानी पटेल,संजू कुमारी के अलावा ‘कुर्मी फाउंडेशन’ के संस्थापक अध्यक्ष विवेक सिन्हा, सचिव ईo राजीव कुमार , कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अजय कुमार, पटना हाई कोर्ट, दीपक कुमार,नीरज कुमार, रवि कुमार, अभय कुमार, भोला जी, अमृत कुमार, सन्नी कुमार आदि सम्मलित रूप से सम्मानित किये ।
सम्मानित होने वाले क्लेट की शान्या सुमन,आईआईटी के अर्चना चौधरी,संध्या राज,सार्थक सुशील चौधरी,रामया सिंह,,मणि सार्थक,अभिनव कुमार, सौरभ कुमार, प्रियं कुमार, दिव्यांश राज एवं आईआईएम के आयुषी अंशु | इस के अलावा 12 वीं के अभिषक कुमार, आराध्या आनंद,एवं 10वीं के शम्वाभी, ऋचा कुमारी,श्यामली,आयुष राज,वाणी सिंह,ज्यान्वी सिंह, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार, नामी प्रिया,अभिनव कुमार आदि के आलावा एक प्रतिभावान छोटी बच्ची लाडोवाणी पटेल शामिल है

 

LEAVE A REPLY