तालाब में गिरी बेनीपट्टी से सीतामढ़ी जा रही बस,50 से ऊपर मरने की आशंका

1664
1
SHARE

14370279_1249437375091046_7973192107981085346_n

संवाददाता.मधुबनी.मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही बस पानी से लबालब तालाब में पलट गई जिससे 50 यात्रियों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है.बस बेनीपट्टी से सीतामढ़ी जा रही थी और मधुबनी में तालाब में गिर गई. बस पर 50 से उपर यात्री सवार थे.

समाचार लिखे जाने तक डेढ़ घंटे से डूबे बस यात्रियों को बचाने के लिए राहत शुरू नहीं हुई है. जिस गहरे तलाब में बस गिरी है उसमें काफी पानी भरा हुआ है.बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर के पास नदी में बस पलटने से 50 लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है.बस मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही थी.बस सागर ट्रेवलस की थी.

दुर्घटना के डेढ़ घंटे तक बस निकाला नहीं जा सका है.बस तालाब के अंदर गिरी हुई है. स्थानीय लोग अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. खबर लिखे जाने तक दो शवों को लोगों ने निकाला है.बस का चालक तेजी से बस चला रहा था.जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई. घटना स्थल पर पुलिस औऱ पदाधिकारी पहुंच गए है.

बस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोग पुलिस पर उतार रहे गुस्सा. पुलिस के पहुंचने पर लोग उग्र हो गए है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को घटना स्थल से खडेड़ दिया औऱ गाडियों में तोड़फोड़ की. किसी तरह पुलिस अपना जान बचाए.  पुलिस के जवान खेत खलिहान और घरों में जाकर अपनी जान बचाने में लग गए हैं. घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेंस को भी तोड़फोड़ किया गया है.

LEAVE A REPLY