ताड़ी पर प्रतिबंध से नीतीश सरकार का यूटर्न

922
0
SHARE

Abdul-Jalil-Mastan

निशिकांत सिंह.पटना.कलतक ताड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध पर अड़ी नीतीश सरकार ने लालू प्रसाद के सख्त तेवर को देखते हुए यूटर्न लेते हुए ताड़ी को फ्री करने का निर्णय लिया है.जबतक ताड़ी पर प्रतिबंध का रामविलास पासवान और जीतनराम मांझी का विरोध था तबतक नीतीश सरकार पर कोई असर नहीं था लेकिन जब लालू प्रसाद और राजद के कई विधायकों का विरोध सामने आया और चालू सत्र में इससे संबंधित विधेयक को पास कराना मुश्किल लगने लगा तब सरकार ने यूटर्न लेते हुए निर्णय बदल लिया.

शुक्रवार तक ताड़ी पर तनी नीतीश सरकार के उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने शनिवार को मीडिया के माध्यम से घोषणा कर दी कि ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगेगा.इसे बेचना व सेवन करना फ्री होगा.मालूम हो कि चालू सत्र में पास कराने के लिए जो बिल लाया गया है उसमें पूर्ण शराबबंदी के अन्य प्रावधानों के साथ साथ ताड़ी निकालना,बेचना व सेवन करने पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है.इसके लिए जुर्माना व कारावास की सजा रखी गई है.

विधेयक में अन्य कई प्रावधानों पर भी सहयोगी दल राजद का विरोध है.जैसे,किसी घर में शराब पाए जाने पर उस घर के 18 वर्ष से ऊपर के सभी सदस्यों को दोषी ठहराया जाना और शराब पाए जाने पर गांव पर सामुहिक जुर्माना आदि पर राजद के कई विधायक खुले तौर पर विरोध दर्ज कर चुके हैं.देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बिल को सर्वसम्मति से पास कराने की नीतीश सरकार की योजना सफल होती है या इसी मुद्दे पर सदन में महागठबंधन की गांठ ढीली पर जाएगी.

LEAVE A REPLY