स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के साथ वायरल हुआ शुटर कैफ का फोटो

1121
0
SHARE

csslphrvmaavmef

संवाददाता.पटना.सोशल मीडिया पर शहाबुद्दीन के शार्प शुटर और पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिशकर्ता कैफ की तेजप्रताप के साथ तस्वीर आज वायरल हो गयी. स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव को गुलदस्ता देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शूटर पिछले दिनों भागलपुर जेल के बाहर शहाबुद्दीन के स्वागत में गया था और मीडिया से बात करते समय वह तस्वीर वायरल हुआ था.इस संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कौन है कैफ मैं नहीं जानता.हजारों लोग मिलते हैं.

शार्प शूटर मो. कैफ के साथ भागलपुर जेल के गेट के पास देखा गया था. सिवान एसपी सौरभ कुमार साह ने इसकी जांच का ऑर्डर दिया है और पुलिस जांच कर रहीं है कि मो कैफ कैसे और क्यों पहुंचा.

LEAVE A REPLY