सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने का दिया ऑफर

944
0
SHARE

img-20161118-wa0006

संवाददाता.पटना.बिहार भाजपा किसान मोर्चा के प्रवक्ता चंदन कुमार चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी डोनेट करने का ऑफर दिया है. सुषमा स्वराज की किडनी खराब होने की खबर के बाद उन्होंने ट्यूटर पर यह मैसेज दिया है.

जवाब में सुषमा स्वराज ने ऐसे ऑफर देनेवालों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है.उल्लेखनीय है कि सुषमा स्वराज की अस्वस्थ्यता पर उनके कई शुभचिंतकों ने इस तरह की पहल की है.अपनी किडनी डोनेट करने की पहल करनेवाले प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रवक्ता चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि एक किडनी पर भी आदमी जिंदा रह सकता है तो क्यों नहीं दान कर दिया जाए.पूछने पर उन्होने बताया कि सुषमाजी जैसी नेत्री की न सिर्फ भाजपा को बल्कि देश को जरूरत है

LEAVE A REPLY