सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट 7 जनवरी से,ट्रॉफी का हुआ अनावरण

951
0
SHARE

unnamed-32

संवाददाता.पटना.पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में तृतीय अखिल भारतीय सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन दिनांक 7 से शुरू हो कर 15 जनवरी 2017 तक पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में होगा. इस प्रतियोगिता में देश की चुनिंदा आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा. प्रतियोगिता के ट्राफी का अनावरण आज किया गया.

पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में प्रतियोगिता के दौरान दिए जानेवाले ट्रॅाफी का अनावरण आज पुतुल फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद जीए आयोजन सचिव मनीष वर्मा, संयोजक विवेक राणा, ट्रस्टी अजय कुमार सिन्हा, डाक्टर संजय कुमार अखौरी,डाक्टर अंगशुमन भट्टाचार्य एवं अग्रणी होम्स के सी एम डी आलोक कुमार के द्वारा किया गया.

ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगिता में एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड, मेकॅान बिहार अखिल भारतीय रेलवे,विक्रमशीला ईस्ट सेंट्रल रेलवे, मध्य प्रदेश एवं एक टीम उत्तर प्रदेश की है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं चयनकर्ता सैयद सबा करीम ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए अपनी सहमति दे दी है. उदघाटन समारोह में अशोक कुमार सिन्हा प्रधान आयकर आयुक्त, मुख्य अतिथि तथा आलोक राज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकए बिहार विशिष्ट अतिथि होंगे. प्रतियोगिता का पहला मैच उदघाटन समारोह के बाद एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रोमोशन  बोर्ड एवं बिहार के बीच खेला जाएगा.

इस प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच 40-40 ओवरों का होगा. प्रतियोगिता नॅाक आउट आधार पर खेली जाएगी. प्रतियोगिता का फाइनल 15 जनवरी 2017 को खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY