सुधा के देशभर के स्टॉल पर मिलेंगें दही-चुड़ा और लिट्टी-चोखा

1468
0
SHARE

download (1) (4)

संवाददाता.पटना.सुधा अब दही-चुड़ा और लिट्टी-चोखा खिलाएगा देश वासियों को.  कंफेड के एमडी सीता त्रिपाठी ने संवाददाता संम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी. सूचना भवन के संवाद कक्ष में  उन्होंने कहा कि बिहार के लोकल प्रोडक्ट चीज के नाम से सुधा द्वारा शीघ्र यह योजना शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अभी उत्तर भारत के राज्यों में ही सुधा का प्रोडक्ट जा पा रहा है. इसे विस्तारित कर दक्षिण भारत तक पहुंचाया जाएगा. दही-चुड़ा और बिहार के मशहुर व्यंजन लिट्टी-चोखा भी देश वासियों को सुधा के स्टॉल पर मिलेंगें.

 

LEAVE A REPLY