गला दबाकर पत्नी की हत्या,पति,मामा व दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

1210
0
SHARE

phulwari - sabajpura me mahila ke hatya ke baad rote parijan (4)

सुधीर मधुकर.पटना. फुलवारी शरीफ में हैवान बना ऑटो चालक ने अपनी पत्नी अफसाना उर्फ़ काजल को गला दबाकर मार डाला और लाश को उसके घर के पास सडक पर फेंक कर फरार हो गया| हत्यारे दामाद ने ससुर को कॉल कर आधी रात में कहा कि तुम्हारी बेटी की हत्या कर लाश घर के पास सडक किनारे फेंका हुआ है ….| जब परिजन दौड़े दौड़े सबजपुरा मोड़ पहुंचे और सडक पर बेटी की लाश देख दहाड़ मार चीत्कार करने लगे|

परिजनों की चीत्कार सुनकर वहां कोई नही आया | जब सुबह होने लगी तो लोगों की भीड़ जमा हो गयी |मृतका की माँ शहजादी खातून, पिता वाली अहमद समेत पूरा परिवार शव के पास विलाप करता देख लोगों की आंखे भर आयी | मुख्य सडक पर शव फेंका देख आस पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी | मृतका के गले पर नाख़ून के निशान गला दबाकर मारने की वीभत्स वारदात को हैवानियत  बयां कर रहा था | मृतका के लाश से कुछ फलांग दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक, बीएमपी-16  के पास मृतका का दुपट्टा और उसके पति दानिश का फटा शर्ट गिरा हुआ था | सुचना मिलने के  घंटो बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

मृतका के पिता ने इस मामले में मृतका के पति दानिश, उसके मामा मो साहेब और दोस्त छोटू के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया|  पुलिस ने  साहेब और दोस्त छोटू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और फरार हत्यारे पति ऑटो चालक दानिश की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है | परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने के घंटो बाद फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जबकि थाना से घटनास्थल की दूर महज एक से डेढ़ किलोमीटर ही है |

सोमवार की शाम ही पति दानिश अपनी ससुराल सबजपुरा पहुंचा और पत्नी काजल को बहलाफुसला कर ले गया कि वह उसे घुमाने ले जायेगा | मृतका के पिता वली अहमद ने बताया की सोमवार की शाम जब उसका दामाद दानिश पत्नी काजल को विदा कराने आया था तो उसके साथ उसका दोस्त छोटू भी था| मृतका के परिजनों का कहना है कि जिस स्थान से मृतका का दुपट्टा और पति का फटा हुआ शर्ट बरामद हुआ है जिसे देख हत्या इधर ही अन्यत्र स्थान पर करने के बाद लाश को वहा सबजपुरा मोड़ के पास फेंक दिया गया | पति दानिश के रिश्तेदार नया टोला में भी रहता है | परिजनों का आरोप है की हो सकता है हत्या नया टोला में करने के बाद उसके शव को वहाँ फेंकने ले जाने के दौरान ही रास्ते में दुपट्टा और फटा शर्ट वहां गिर गया होगा |

शादी के बाद से दहेज़ के लिए दानिश ने अफसाना के साथ मारपीट और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया | कई बार समझाने के बाद भी जब पति नही माना तो दो माह पूर्व अपने पति के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का केस करने अफसाना फुलवारी शरीफ थाने पहुंची थी| मृतका की माँ कहना है की थाने में महिला पुलिसकर्मी द्वारा उस वक्त पति-पत्नी को समझाबुझाकर वापस भेज दिया गया | इसके बाद भी दानिश अफसाना को मारपीट करता था | जिससे वह कई दिनों से अपने माँ के साथ ही रह रही थी | जहाँ से उसका पति उसे लेकर अपने साथ गया और रात में ही हत्या कर शव को सबजपुरा मोड़ के पास फेंक दिया |

एएसपी राकेश कुमार ने बताया की विवाहिता अफसाना का गला दबाकर हत्या कर दी गयी है | मृतका के गले पर गला दबाने के नाखुनो के निशान मिले हैं | पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दानिश के मामा मो साहेब और उसके दोस्त छोटू को गिरफ्तार किया है जबकि फरार पति दानिश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है | उन्होंने बताया की पुलिस मृतका की माँ द्वारा लगाये जा रहे आरोपों की भी तफ्शीश कर रही है | पुलिस मकान मालकिन और दानिश के नया टोला,खगौल चिकटोली समेत अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी |

LEAVE A REPLY