स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड बंद,बंद-समर्थकों का जगह-जगह उत्पात

1256
0
SHARE

band507_1463197958

संवाददाता.रांची. स्थानीय नीति के विरोध में आहूत झारखंड बंद के दौरान राज्यभर से हिंसा की खबर है. बंद का कई दलों का समर्थन दिया है. इस बंद के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई है. जमशेदपुर और रांची के रातू में जहां बंद समर्थकों ने एक बस में तोड़फोड की वहीं बोकारों के बेरमों भंडरीडहा में ट्रेन को रोक रेल रूट जाम कर दिया गया है. जमशेदपुर में एक ट्रक पर पेट्रोल बम फेंक दिया गया. इससे 3 लोग जख्मी हो गए. उधर प्रशासन ने भी सुरक्षा की चाक –चौबंद व्यवस्था की है. डीजीपी डीके पांडेय खुद रांची के सड़कों पर पेट्रोलिंग की और सुरक्षा का जायजा लिया.

झामुमो द्वारा घोषित बंद को कांग्रेस, राजद, झाविमो, ने नैतिक समर्थन दिया है. वहीं माले, झारखंड पार्टी, आदिवासी छात्र संघ, आदिवासी जनपरिषद, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, अखिल भारतिय आदिवासी परिषद , केंद्रिय सरना समिति का भी समर्थन है.

जमशेदपुर के मानगो में बंद समर्थकों ने एक मिनी बस को आग के हवाले कर दिया. बंद को लेकर रेलवे ने हाई एलर्ट जारी किया है. रांची हटिया समेत कई स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. गिरीडीह के बगोदर में बंद समर्थकों ने जीटी रोड को जाम कर दिया , इससे कई वाहन सड़क जाम में फंस गए. जमशेदपुर में बंद समर्थकों ने एक ट्रक पर पेट्रोल बंम फेक दिया इससे ड्राईवर, खलासी और एक व्यक्ति जख्मी हो गए. इन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमशेदपुर के डीमना में एक यात्री बस में तोड़फोड़ की गई. वहीं जादूगोड़ा में भी एक बस को बंद समर्थकों ने निशाना बनाया.

रांची के रातू रोड में नगर निगम की ट्रेक्टर को रोक उसकी चाबी छीनकर बंद समर्थक भाग गए. इससे यहां सड़क पर जाम लग गया. गढ़वा में बंद का व्यापक असर दिख रहा है. सड़क जाम से लंबी दूरी के वाहनों की सड़क पर कतार रल गया. गिरिडीह में में पारंपरिक हथियारों से लैस होकर बंद समर्थक सड़क पर उतरे. कई स्थानों पर वाहनों के टायर से हवा निकालकर सड़क जाम कर दिया .

LEAVE A REPLY