संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में पर्याप्त उच्च व तकनीकी शिक्षा के संस्थान नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में हमारे छात्र बाहर जाकर पढ़ने को मजबूर हैं। अब हमें स्थिति बदलनी है। जिन संस्थानों के साथ एमओयू हो गया है, उन्हें जल्द से जल्द सत्र शुरू करने के लिए कहें।
उन्होंने कहा कि जिन भवनों का निर्माण होना है, उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करें। रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में सीटें बढ़ायें, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे झारखंड इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी फोर्स में शामिल हो सकें। इसके खूंटी में होनेवाले भवन निर्माण के काम में तेजी लायें। महिला कॉलेजों में बस सेवा जल्द शुरू करें। जर्मन, चाइनीज और जापानी भाषाओं का कोर्स शुरू करें। राज्य बनने के बाद 14 वर्षों तक उच्च व तकनीकी शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है। हमारी सरकार ने इसके महत्व को समझते हुए अलग से विभाग बनाकर सचिव नियुक्त किया। वह आज झारखंड मंत्रालय में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।