नायर के तिहरे शतक से भारत ने बनाया अबतक का सार्वाधिक स्कोर

915
0
SHARE

karun-nair_650x488_81440389905

चेन्नई.चेन्नई टेस्ट में भारत ने अबतक का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के खिलाफ यहां पांचवें टेस्ट का चौथा दिन भारत ने अपना सार्वाधिक स्कोर खड़ा किया. टेस्ट में करूण नायर ने अपने पहले टेस्ट शतक में ही तिहरा शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बने. इससे पहले गैरी सोबर्स ने यह कारनामा किया था. नायर ने 303 रन 381 बॉल पर बनाऐं.

नायर से पहले तीन सौ की पारी खेलने वाले बिरेन्द्र सहवाग है जो दो बार तिहरा शतक लगा चुके है. नायर ने पहला टेस्ट में 4 दूसरा टेस्ट में 13 तथा तीसरा टेस्ट में 303 रन ठोक डाले. करूण नायर से पहले इस टेस्ट में राहुल लोकेश ने 199 रन बनाकर आउट हुए. करूण नायर पांचवे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए है. पांचवे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोये 12 रन बना लिए. भारत को पहली पाली में इंग्लैंड से 282 रन की लीड मिली है. मैंच के चौथे दिन के हिरो करूण नायर रहे.

LEAVE A REPLY