छठी बार-नीतीश कुमार,मोदी के साथ नीतीश ने ली शपथ

907
0
SHARE

20292706_1609715979062803_7236026421061756669_n (1)

संवाददाता.पटना.नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.नीतीश के साथ भाजपा के सुशील मोदी ने भी शपथ ली.राजभवन के मंडपम हॉल में नीतीश के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कल शाम से आज सुबह तक के तेजी से घटते घटनाक्रम के बीच बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनी.एक ओर जहां जदयू और एनडीए खेमे में खुशी की लहर है वहीं पूर्व गठबंधन के दोनों घटक दलों राजद व कांग्रेस में मायूसी और नाराजगी देखी जा रही है.

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हित एवं विकास के लिए काम करता रहूंगा.पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब भी दूंगा.सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के गठन से बिहार को लाभ मिलेगा.

LEAVE A REPLY