सिंधू ने रचा इतिहास,भारत की झोली में डाला सिल्वर

946
0
SHARE

27_1471621580

रियो डि जेनेरियो.ओलंपिक बैडमिंटन महिला सिंगल्स का फाईनल में भारत की पीवी सिंधू और स्पेन की विश्व की नं वन खिलाडी केरोलीना मारीन के बीच बेहद रोमांचक हुआ लेकिन अंत में एक घंटा 23 मिनट तक चले मैच में मारीन ने 19-21,21-12, व 21-15 से जीत अपने नाम किया. पीवी सिंधू हारी जरूर लेकिन सिल्वर मेडल जीतकर वो ओलंपिक में रिकार्ड बनाते हुए पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. ओलंपिक के 120 साल के इतिहास में पहली बार सिल्वर जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी. ओलंपिक में मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की एथलीट भी बन गई.

पहले सेट की शुरूआत में अपने खेल से सिंधू ने काफी प्रभावित किया. इस बीच काफी अंक बेसलाइन के बाहर जाते-जाते मारिन ने बटोरे. एक समय 8-4 था से मारिन आगे थी केरोलीना को इस मैच में अपने बाएं हाथ का खुब फायदा मिल रहा था. इस सेट में मिडगेम ब्रेक के दौरान 11-7 से मारीन आगे थी. लेकिन सिंधू ने गेम को 9-12 तक ले गई. लेकिन मारिन की खास बात ये रही कि वो सिंधू के बैकहैंड शॉट पर बार-बार स्मैश जड़ती नजर आई. एक समय सिंधू 14-15 से फिर मुकाबला 19-19 पर बराबर हो गया उसके बाद शानदार टच से पांच अंक बटोरकर सिंधू ने सेट जीत ली.

दूसरे सेट में मारीन ने लगातार बढ़त हासिल कर चार अंक हासिल कर ली और फिर वापसी करने का मौका नही दिया और सेट 21-12 से जीत ली. तीसरा सेट मारिन ने दो अंक जीतकर शुरूआत की. चौथे अंक में फिर वापसी कर ली और बढ़त 6-1 हो गया इसके बाद सिंधू को फिर गेम में उलटफेर होते रहा और अंततः काफी प्रयास के बाद सिंधू हार गई और इस तरह पीवी सिंधु 21-19, 12-21,15-21 से हार गई.

LEAVE A REPLY