सिंधु बैडमिंटन के फाईनल में,सिल्वर पक्का,गोल्ड की उम्मीद जगी

840
0
SHARE

14079893_1041009042673905_6128352813117001882_n

रियो डि जेनेरियो. रियो ओलंपिक के 13वें दिन भारत के लिए सुखद दिन रहा. गोल्ड का चांस भारत को मिल सकता है. देश के लिए खुशखबरी है कि बैडमिंटन के सेमिफाइनल में पीवी सिंधु ने जीतकर बहुत बड़ी खुशखबरी देशवासियों को दी है. सिंधु ने जपानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुरहरा को 21-19,2110 से हराकर फाईनल में जगह बना ली है. सिंधु के जीत से गोल्ड की उम्मीद बढ़ गई है. वैसे सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. सिंधु की जीत से देश में खुशी का माहौल छा गया है.

सिंधु के लिए लगातार तीसरा ओलंपिक है. सोशल मीडिया फेसबुक वाट्सप पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहें है.

LEAVE A REPLY