सीधी बात कार्यक्रम में रघुवर दास का सीधा एक्शन

935
0
SHARE

13335738_1596406627321695_6043110790111888442_n

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज  सीधी बात  कार्यक्रम में 18 मामलों पर सीधा एक्शन लिया. मुख्यमंत्री बोकारो की अनीता देवी की भूमिविवाद से संबंधित शिकायत पर प्रभारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले को सुलझाने के लिए एसपी बोकारो को आदेश दिया. ट्रांसफार्मर और टीपीसी नक्सलियों द्वारा बनाई समस्या के संबंध में चतरा से उमेश सिंह की शिकायत सुनने के बाद  मुख्यमंत्री तत्काल कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

मनरेगा भुगतान में अनियमितताओं से संबंधित चतरा के हिमांशु सिंह की शिकायत पर अधिकारियों को कार्रवाई का सीएम ने आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने देवघर से अरुण प्रसाद की शिकायत सुनने के बाद एक जांच स्थापित करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया। धनबाद सेरामपढ कुमार, दुमका से निर्मल कुमार मुर्मू भी उनकी शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया.मुख्यमंत्री सुनील नाथ की शिकायत सुनने के बाद  मुखिया और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. प्रभात कुमार दुबे की शिकायत,खुंटी के रितेश कुमार, पलामू से राकेश दूबे संजू, टोप्पो मंदर से और अन्य शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को भी मुख्यमंत्री ने सुलझाया.

LEAVE A REPLY