ऑन लाईन पेंटिंग प्रतियोगिता में श्रेया और सोनाक्षी पुरस्कृत

1018
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ,श्री कृष्ण साइंस सेंटर,पटना की ओर से आयोजित ऑन लाईन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

इसमें सेटं माइलक्स हाई स्कूल दीघा ,पटना की श्रेया सुमन,आदर्श विकास विद्यालय,पटना की सोनाक्षी प्रिया और सर्वोदय हाई स्कूल,खुसरुपुर,पटना के सुमित कुमार क्रमशः प्रथम,दिवतीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला है | जबकि आदर्श विकास विद्यालय की दिव्या रंजन को तीसरा सांत्वना पुरस्कार मिला है |

 

LEAVE A REPLY