क्या है शहाबुद्दीन-समर्थकों का लालू को अल्टिमेटम ?

870
0
SHARE

2mk6tsot-4

संवाददाता.सिवान.सिवान के पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन के समर्थकों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दस दिनों का अल्टिमेटम दिया है.कहा है कि दस दिनों में लालू प्रसाद सोच-विचार कर दो-टूक फैसला करें कि वो शहाबुद्दीन के विरोधी नीतीश कुमार के साथ रहना चाहते है या सिवान के साहेब के साथ.

पूरे सिवान जिले में शहाबुद्दीन-समर्थकों ने पोस्टर बैनर लगाया है तथा लालू प्रसाद से सवाल पूछा है. शहाबुद्दीन के समर्थकों ने इस मुद्दे पर जिले के सभी प्रखंड़ो पर धरना दिया. अल्टिमेटम के साथ साथ यह चेतावनी भी दी गई है कि लालू प्रसाद दस दिनों में साहेब के पक्ष में नहीं बोले तो फिर उन्हे भी हमलोग नहीं बख्सेंगे.धरना पर बैठे समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.समर्थकों ने नीतीश कुमार पर शहाबुद्दीन को फंसाने का आरोप भी लगाया.

LEAVE A REPLY