शादी की 18वीं सालगिरह पर पत्रकार की हुई अंत्येष्टि

1179
0
SHARE

13238908_1168136633220742_865327681444267150_n

संवाददाता.सीवान.सीवान के हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलिन हो गया. हजारों लोगों की उपस्थिति में राजदेव के शादी की 18वीं सालगिरह पर पुत्र आशीष रंजन ने दी मुखाग्नी. पति की मौत से पत्नी आशा रंजन बेसुध दिखी. दिवंगत राजदेव रंजन को दसवीं में पढ़ने वाले बेटे आशीष रंजन ने मुखाग्नि दी. मृतक राजदेव की पत्नी आशारंजन शिक्षिका भी है. पति की मौत पर बमुश्किल अपने आपको संभालते दिखी. घरवालों के मुताबिक शनिवार को ही राजदेव अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाने वाले थे.

सिवान में वो अपनी शिक्षिका पत्नी के अलावा दसवीं और छठी में पढ़ने वाले दो बच्चों के साथ रहते थे जबकि उनके मां- बाप गांव में रहते है. अंत्योष्टि में सीवान जिले के सभी मीडियाकर्मी ने शिरकत किया. सदर भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी भी अंत्योष्टि में मौजूद रहें.

राजदेव रंजन के बेटे आशीष रंजन ने सरकार और प्रशासन से अपने परिवार को सुरक्षा देने और आर्थिक मदद किए जाने की मांग की. गौरतलब है कि सीवान में कल उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई.

 

LEAVE A REPLY