एसबीआई से दिनदहाड़े 17 लाख रुपये की डकैती

1025
0
SHARE

2 (1)

संवाददाता.देवघर. देवघर के बाजला चैक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पर्सनल बैकिंग शाखा से 17 लाख रुपये की डकैती की गयी है। घटना गुरुवार को सवा दस बजे से पौने 11 बजे के बीच घटी है। हथियारबंद अपराधी छह की संख्या में आये थे और घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गये।

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंच चुके है। हालांकि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश अपराधकर्मियों की तस्वीरें कैद हो गयी है। घटना के सिलसिले में बैंककर्मियों ने पुलिस को बताया गया सुबह में बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही करीब पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुस गये। रिवाल्वर दिखाकर बैंककर्मियों के मोबाइल अपराधियों ने लेकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर कैशियर को धमका कर स्ट्रांग रूम से करीब 16 लाख 80 हजार रुपये की डकैती कर फरार हो गये।

LEAVE A REPLY