शौचालय नहीं होने पर महिला ने लिया तलाक

992
0
SHARE

bagha_1467959851 (1)

संवाददाता.बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना के खतहवा में एक महिला ने तलाक  सिर्फ इसलिए ली क्योंकि उसके ससुराल में शौचालय नहीं था.इस एकतरफा तलाक को पंचायत ने स्वीकार कर लिया. घर में शौचालय बनाने की जिद पर उतरी महिला 41 दिनों तक अपने ससुराल वालो, सास-ससुर एवं पति को कहते रहीं लेकिन उसकी एक न सुनी गई तो फिर महिला ने लिया अहम फैसला. शौचालय नहीं बनवाने के बाद उसने तलाक लेने का बड़ा फैसला कर लिया.

भरी पंचायत में मंशा छपरा,यूपी की अर्चना गौतम ने अपने पति को ठुकरा दी. और तलाकनामा लेकर चलते बनी. अर्चना गौतम की शादी 20 मई 2016 को पश्चिम चंपारण के धनहा थाना के खोतहवा गांव में बब्लू से हुई थी. लेकिन ससुराल में शौचालय नहीं होने के कारण उसने तलाक ले लिया. भरी पंचायत में महिला ने साफ कह दिया कि अब मुझे तलाक चाहिए. और तलाक लेकर अपने मायके चली गई.

 

LEAVE A REPLY