सत्योमकार फिल्म्स् स्टूडियो का उद्घाटन

801
0
SHARE
Satyamkar Films

संवाददाता.पटना. जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने आशियाना नगर में सत्योमकार फिल्मस संगीत स्टूडियो का उदघाटन किया। सत्योमकार फिल्मस के डायरेक्टर शंभु कुमार सिंह ने बताया कि इस स्टूडियो में एक साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी।
पिछले कुछ वर्षों में भोजपुरी फिल्मों का तेजी से विकास हुआ है। इसे देखते हुए बिहार में अति आधुनिक तकनीक से एक लैस संगीत स्टूडियो की जरूरत महसूस की जा रही थी। सत्योमकार फिल्मस स्टूडियो इसी कमी को दूर करेगा। इस अवसर पर प्रबंधक रंजीत राउत ने बताया कि इस स्टूडियों में भोजपुरी फिल्मों और सीरियल की डबिंग के साथ साथ यूट्यूब-फिल्म, एड फिल्म, शार्ट फिल्म, वीडियो एडिटिंग की सुविधा उलब्ध है। अब शूटिंग के बाद फिल्मों की एडिटिंग और डबिंग के लिए यहां के डायरेक्टर और प्रोड्युसर को मुंबई और कोलकाता जाने की जरूरत नहीं होगी।

 

LEAVE A REPLY