सारण में स्थिति सामान्य,गोपालगंज में बंद की गई इंटरनेट सेवा

878
0
SHARE

07_08_2016-roit_01

संवाददाता.छपरा.सारण में स्थिति तेजी से बदल रही है. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचाने वाली तस्वीर पोस्ट करने से दो समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया था. दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गयी थी. स्थिति अब नियंत्रण में है.       लापरवाही के आरोप में मकेर के थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. गोपालगंज में इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनियों को इंटरनेट सेवा ठप करने का आदेश दिया है.

विदित हो कि अश्लील-तस्वीरें व वीडियो वायरल किए जाने की सूचना मिलने पर भी थानाध्यक्ष ने कार्वाई नहीं की थी. इसके बाद पूरा जिला हिंसा के चपेट में आ गया था.

 

LEAVE A REPLY