शराबबंदी पर राजद जदयू में तू-तू मैं-मैं

850
0
SHARE

download (1) (3)

संवाददाता.पटना.शराबबंदी पर जदयू और राजद में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया है. बिहार में एक तरफ पूर्ण शराबबंदी का दावा सरकार कर रही है वहीं राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि राज्य के बड़े ऑफिसर्स और नेता अभी भी शराब पी रहे है. वो लोग बाहर से मंगवाकर शराब पी रहे हैं.

भाई बिरेंद्र के आरोप के बाद जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि आरोप लगा रहे हैं तो साक्ष्य भी देना होगा. केवल कह देने से नहीं नही होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्यवाई करनी चाहिए. राजद नेता रघुवंश प्रसाद भी पहले ही कह चुके है. उन्होंने कहा था कि पहले गांव गांव शराब की दूकानें खुलवाया और अब बंद करवा रहे है. क्या मजाक हो रहा है.

LEAVE A REPLY