शराबबंदी के नाम पर गांधी बनने की कोशिश कर रहे नीतीश-पासवान

1013
0
SHARE

ram_1475396764

संवाददाता.पटना.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर गांधी बनने चले है नीतीश कुमार. कानून में संशोधन कर मुख्यमंत्री यह प्रावधान भी कर दें कि जिस राज्य में शराब की बिक्री होगी उस राज्य का मुखिया भी जेल जाएगा. रामविलास पासवान ने कहा कि हम भी शराबबंदी के पक्षधर है लेकिन शराबबंदी के नाम पर गरीब और सेना के जवानों को जेल में क्यों भेजा जा रहा है.

रामविलास पासवान ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शराबंदी के नाम पर बिहार के लोगों की नाकेबंदी हो रही है. मैं शराबबंदी का नहीं उस कानून का विरोध कर रहा हूं जिसमें शराब मिलने पर पूरे परिवार को जेल भेजने की व्यवस्था की गई है. इस कानून को तत्काल हटाया जाए. जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जो निर्दोष है उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों. रामविलास स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज यारपुर बस्ती में झाडू लगाया. इस अवसर पर रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अभियान पूरा जोर पकड़ रहा है. इससे गांधी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा.

LEAVE A REPLY