शराब पीने जुर्म में जदयू के पूर्व विधायक ललन राम गिरफ्तार

1202
0
SHARE

1_1468363909_1468416699

संवाददाता.औरंगाबाद.कुटुंबा के जदयू के पूर्व विधायक ललन राम को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. ललन राम को कल एक न्यूज चैनल पर शराब पीते हुए दिखाया गया था. बिहार राज्य आबकारी विभाग ने उनपर मामला दर्ज कराया था. आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कल ललन राम ने शराबबंदी को गलत बता रहे थे. सोशल मीडिया में वीडियो जारी होने के बाद उत्पाद विभाग हरकत में आया और उन्हे गिरफ्तार किया.

ललन राम ने वीडियो को साजिश बताया था. और सफाई दी कि उन्हें जानबुझकर फंसाया गया है. कट पेस्ट का मामला है. लेकिन लोगों ने बताया कि हम बियर पीते हुए दिखाई दे रहे है. लेकिन हर कोई जानता है कि हम नीतीश कुमार के भक्त है. मुख्यमंत्री की मुझपर विशेष कृपा है. इसी वजह से किसी ने जलन में ऐसा किया है.

LEAVE A REPLY