बालू-खनन में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी,15 गिरफ्तार,18 जेसीबी मशीन जब्त

971
0
SHARE

jcb

संवाददाता.पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू-घाटों पर अपने-अपने वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.गोलीबारी की इस घटना के बाद बिहटा के बिंदौल गांव के निवासी पूरी तरह दहशत में हैं.

ग्रामीणों के अनुसार अवैध बालू खनन माफियाओं द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है. गोलीबारी के आरोप में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
वहीं शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं करीब 18 जेसीबी और पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया. प्रशासन की ओर से गोलीबारी  के आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अवैध खनन से जुड़े माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY