सामान्य शाखा के कर्मचारी एक लाख रूपए घूस लेते गिरफ्तार

1307
1
SHARE

d73d7448-b156-4153-9c33-641b0755e6ab

विकास कुमार.अरवल.अरवल में जिला ऑफिस सामान्य शाखा के कर्मचारी प्रेमचंद तिवारी को निगरानी विभाग ने घूस लेते हुए पकड़ा. तिवारी अपने अवास पर पैसे ले रहे थे. बताया जाता है कि चौकीदार की बहाली के लिए वो अपने आवास पर पैसे ले रहे थे तभी निगरानी विभाग ने रंगेहाथ पकड़ लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार होमगार्ड यूनियन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से चौकीदार की बहाली के लिए दो लाख रूपये की घूस की मांग की थी. जिसकी शिकायत राकेश कुमार सिंह ने निगरानी के समक्ष की थी. घूस के एक लाख रूपया सहायक के आवास पर देने गए. और निगरानी टीम ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया. तिवारी अगले महिने सेवानिवृत होने वाले हैं.

LEAVE A REPLY