शहीद दिवस पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया शहीद-स्मारक पर माल्यार्पण

1600
0
SHARE

unnamed (1) (1)

संवाददाता.पटना.शहीद दिवस पर आज शहीदों को नमन किया गया. मुख्य समारोह शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ.राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने आज ‘शहीद-दिवस’ के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में बिहार विधान सभा के मुख्य द्वार के सामने स्थित ‘शहीद-स्मारक’ पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ‘शहीद स्मारक’ पर माल्यार्पण किया. इनके अतिरिक्त, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत, पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित कई विधायकों, विधान पार्षदों, जनप्रतिनिधियों,गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं आदि ने भी ‘शहीद-स्मारक पर माल्यार्पण किया.

बाद में, राज्यपाल राम नाथ कोविंद,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं मंत्रीगण सहित सभी उपस्थित महानुभावों ने बिहार विधान परिसर स्थित ‘अमर ज्योति’ पहुँचकर भी माल्यार्पण किया. ‘शहीद-स्मारक’ स्थान पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति  गीतों की प्रस्तुति की.

 

 

LEAVE A REPLY