शहाबुद्दीन से संबंधित तेजाबकांड में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

870
0
SHARE

Mohammad Shahabuddin-073106-Sipra-02

नई दिल्ली.शहाबुद्दीन से संबंधित बहुचर्चित तेजाबकांड पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो गई है.याचिका चंदा बाबू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दायर की.सोमवार को इस पर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने से शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ सकती है.

इस दौरान चंदा बाबू ने कहा कि शहाबुद्दीन के जेल से आने के बाद जिले में दहशत का माहौल है. उधर सीवान पुलिस ने 20 लोगों की अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है जिसमें चंदाबाबू भी है. और तेजाब कांड के दो अहम गवाहों की भी सुरक्षा प्रदान की गई है. ऐसे लोगों की सुरक्षा प्रदान की गई है जो शहाबुद्दीन के विरोधी है .एसपी सौरव कुमार शाह ने बताया कि इन लोगों ने शहाबुद्दीन से जान को खतरा बताया था. सुरक्षा कारणों से एसपी ने कई नामों का खुलासा नहीं किया है.

LEAVE A REPLY