शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने की मांग को लेकर एनडीए का धरना

1082
0
SHARE

14322423_299667257073823_3532490779838440299_n

संवाददाता.पटना.राजद नेता मो.शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने की मांग को लेकर एनडीए ने एकदिवसीय धरना दिया. एनडीए नेताओं ने पूर्व राजद सांसद पर सीसीए लगाने की मांग की तथा कहा कि उसे राज्य से बाहर भेजा जाए.इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि शहाबुद्दीन के शुटर कैफ का फोटो नीतीश सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप के साथ आई है. ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.

मंगल पांडेय ने कहा कि 15 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में एनडीए के घटक दल धरना देंगे.16 सितंबर को शहाबुद्दीन के गृह जिला सीवान में धरना प्रदर्शन होगा. महाधरना में सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, जीतनराम मांझी, शाहनबाज हुसैन, रालोसपा विधायक हिमाशु शेखर और लोजपा के डा.सत्यानंद शर्मा, विष्णु पासवान, सहित कई नेता शामिल हुए.

LEAVE A REPLY