शहाबुद्दीन की चुनौती,सीसीए लगाना है तो लगा दे सरकार

881
0
SHARE

shahabudhin_1473761740

संवाददाता.सीवान.सीवान में राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन ने  सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार को जो करना है करे.मैं किसी की खुशामद करने वाला नहीं हूं.शहाबुद्दीन ने कहा कि अगर सरकार को सीसीए लगाना है तो लगा दे.रोका किसने है. शहाबुद्दीन ने कहा कि मैं कोई वैसा बयान नहीं देता जिसपर माफी मांगना पड़े.

सीवान में मीडियाकर्मियों से बातचीत में शहाबुद्दीन ने कहा कि भले ही मेरे चेहरे से लगता है कि मैं बहुत गुस्सा वाला हूं लेकिन मैं वैसा नहीं हूं. मुझे हंसना नहीं आता है. और मैं दिखावे की हंसी नहीं हंसता हूं. मैं किसी काम को लेकर रिक्वेस्ट नहीं करता. आजतक मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे मुझे माफी मांगना पड़े.

LEAVE A REPLY