सचिवालय के शिक्षा विभाग में लगी आग,कई महत्वपूर्ण फाईलें हुई खाक

979
0
SHARE

fire2_1475212113

संवाददाता.पटना. नया सचिवालय के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में आग लग गई. विकास भवन के पहले फ्लोर से धुआं निकता देख आस पास के लोगों ने फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड का दल पहुंच गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है. आग क्यों लगी इसका अभी पता नहीं चला है. ऐतिहातन  पूरे सचिवालय क्षेत्र की बिजली काट दी गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 7.30 बजे फ्लोर से धुंआ निकलता दिखा. उसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. दमकल की आठ गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड के लोग आग बुझाने में लगे है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग धधक रही है. खिड़की तोड़कर आग पर पानी डाला जा सका. शिक्षा विभाग की सारी फाईलें जल गई है. ऑफिस में लगे कंप्यूटर औऱ अन्य समान भी खाक हो गए हैं.

LEAVE A REPLY