पत्रकार हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने तीन माह का समय दिया सीबीआई को

871
0
SHARE

rajdev-1

नई दिल्ली.सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तीन माह का समय दिया है जांच पूरी करने को. सुप्रीम कोर्ट में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मामला चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि 6 गिरफ्तार आरोपियों की जमानत न दी जाए. सीवान सेशन जज से भी मो कैफ और जावेद के बारे में रिपोर्ट मांगी है. यह भी पूछा है कि दोनों को भगोड़ा घोषित किया गया था कि नहीं. 28 नवंबर को फिर इस केस की सुनवाई होगी.

15 अक्टूबर को बिहार सरकार और सीवान एसपी ने सुप्रीम कोर्ट के नोटिस का जबाब दिया था. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि हत्या के तीन दिन बाद ही सरकार ने सीबीआई से जांच के लिए आग्रह किया था. सरकार ने 16 मार्च को अनुशंसा की थी. सीबीआई ने 17 सितंबर से जांच शुरू की. इस केस की जांच करने में सीबीआई ने देर की है. इससे पहले सीवान पुलिस ने पत्रकार की पत्नी को सुरक्षा दी और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

LEAVE A REPLY