रूबी की गिरफ्तारी को गलत बताया उपेंद्र कुशवाहा ने

1271
0
SHARE

rural-inner_08

निशिकांत सिंह.पटना.केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इंटर टॉपर्स घोटाला में आरोपित छात्रा रूबी रॉय की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिसे गिरफ्तार करना चाहिए उसे तो सरकार गिरफ्तार नहीं कर रही है. लेकिन किसी छात्र के भविष्य के साथ खेल रही है. उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि रूबी को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था. बल्कि उसके जगह पर मुख्य रूप से दोषी अभिभावक को गिरफ्तार करना चाहिए था.

जैसा कि मालूम हो कि कल रूबी रॉय को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो इंटरव्यू देने के लिए बोर्ड ऑफिस आई थी. इंटरव्यू के तुरंत बाद रूबी रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रूबी ने तो सेटिंग करने नहीं गई थी. उसने तो सेटर से संपर्क नहीं किया फिर सजा उसे क्यों . जो दोषी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

LEAVE A REPLY