शहीद सैनिक की उपेक्षा से आहत आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी वीवीआईपी की मौतों की सूचना

1106
0
SHARE

2017-05-06-PHOTO-00000092

संवाददाता.पटना.आरटीआई कार्यकर्ता प्रभाषचन्द्र शर्मा ने बिहार सरकार से वीवीआईपी मौतों के बारे में सूचना की मांग की है.सुकमा, छतीसगढ़ में नक्सली हमला में मारे गए CRPF जवानों का शव बिहार आने पर बिहार सरकार की ओर से शव के सम्मान के लिए किसी के नहीं जाने लेकिन विधान सभा अध्यक्ष, विजय कुमार चौधरी की माँ के श्राद्ध-कर्म में सरकारी खर्चे पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री और अधिकारियों के भेद-भावपूर्ण मेहमाननवाज़ी से आहत सामाजिक एवं आर०टी०आई० कार्यकर्ता प्रभाष चन्द्र शर्मा ने एक RTI आवेदन देकर बिहार सरकार से VVIP मौतों की श्रेणी में आने वाले तमाम IPS, IAS, मंत्री, विधायक, अध्यक्ष, न्यायाधीश, सैनिक एवं उनके परिजनों की जानकारी मांगी है।

कार्यकर्ता ने यह भी बताया कि सरकारी खर्चे पर ऐसी मेहमाननवाज़ी और दौरे के लिए स्पष्ट सरकारी दिशा-निर्देश जारी किये जाने की आवश्यकता है ताकि मनमानी पर लगाम लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY